
फेक वीडियो मामले में स्वरा भास्कर समेत अन्य लोगों पर दिल्ली में दर्ज शिकायत
यूपी के गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था जिसको कम्युनल एंगल देने की कोशिश की गई। यह बात इसलिए कही जा सकती है क्योंकि गाजियाबाद पुलिस ने कार्यवाही के बाद पूरा सच सामने रखा लेकिन कई लोगों ने उसके बावजूद वीडियो को शेयर करना जारी रखा।

अब इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस को स्वरा भास्कर और टि्वटर इंडिया के एमडी मनीष महेश्वरी व अन्य के खिलाफ तिलक नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है। वहीं दिल्ली पुलिस अब इसकी जांच कर रही है। जानकारी की माने तो कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और स्वरा भास्कर पर रासुका लगाने की मांग भी की गई है।
दरअसल 72 साल की बुजुर्ग के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने के मामले में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने राहुल गांधी असदुद्दीन ओवैसी, स्वरा भास्कर के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की है उन्होंने लोनी बॉर्डर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने का आग्रह किया है। विधायक ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि बीते पांच जून को लोनी में साजिश के तहत 72 साल के एक बुजुर्ग की दाढ़ी काटी गई, मारपीट की गई।
यह भी पढ़े : दिल्ली : 10 साल से पुरानी कार पर हो सकता है 10000 रुपए तक का जुर्माना, क्या है मामला?
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने आधिकारिक वेरिफाई ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया।