
India Rise Special
अल्मोड़ा में टी20 मैच पर सट्टा लगाने वाला गिफ्तार
अल्मोड़ा । टी20 विश्व कप के शुरू होते ही सट्टे का दौर भी शुरू हो गया है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा से एक सट्टेबाज गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास नगदी और अन्य सामान बरामद हुआ है।
मुकाबला शुरू होने के बाद सक्रिय हुआ सट्टा
पुलिस भारत-पाकिस्तान मैच के वक़्त ही सट्टेबाजी की खबर लगी थी। जिसके बाद एसओजी और कोतवाली की संयुक्त टीम ने राजपुरा मारुति सुजूकी के शोरूम के पास से सट्टेबाज विनेश कुमार पुत्र प्रेम लाल को कागज की सट्टे पर्ची व 90 हजार तीन सौ नगदी के समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुकाबले में हार व जीत का सट्टा लगा रहा था। आरोपी पर कोतवाली पुलिस में सट्टे अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी, संजय जोशी, दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका, राजेंद्र भट्ट आदि शामिल थे।