India - WorldTrending

हमास ने यरुशलम में की गोलीबारी, तीन इजराइली लोगों की मौत

इजराइली राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री ने कहा- ये सीजफायर का उल्लंघन है  

यरुशलम में एक बस स्टॉप के पास गुरुवार को हुई गोलीबारी में तीन इजराइली लोगों की मौत हो गई। टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, दो फिलिस्तीनी हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। मौके पर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों हमलावर मारे गए।

ताजा अपडेट के अनुसार, इस हमले की जिम्‍मेदारी हमास ने ली है। हमास ने कहा कि यरुशलम के बस स्टॉप पर हमला करने वाले फिलिस्तीनी हमास मेंबर्स थे। दोनों भाई थे। मुराद (38) और इब्राहिम (30) हमले में शहीद हो गए। हमने 29 नवंबर को वेस्ट बैंक में हुई दो बच्चों की हत्या का बदला लिया। दरअसल, 29 नवंबर की रात वेस्ट बैंक में रेड के दौरान इजराइली सैनिकों ने आठ और 15 साल के बच्चों को गोली मार दी थी।

इजराइली मंत्री ने कहा- हमास ने सीजफायर का उल्‍लंघन किया

इस बीच इजराइली राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर ने कहा कि हमास ने यरुशलम में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने सीजफायर का उल्लंघन किया है। वहीं, हमास ने सीजफायर के 6वें दिन हमास ने 13 साल की गैली तर्शांस्की को आजाद किया। आतंकी सात अक्टूबर को गैली के घर में आग लगाकर उसे और उसके पिता को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: