India Rise Special

भारी बर्फबारी के बीच भारत जोड़ो यात्रा का हुआ समापन, राहुल ने कहा – ”हिंदुस्तान मोहब्बत और भाईचारे का देश है

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं। कांग्रेस के साथ ही समारोह में अन्य विपक्षी नेता भी शमिल हुए है। जिनमें द्रमुक, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, भाकपा, आरएसपी और आईयूएमएल के नेता ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन पर रखी गई रैली में शामिल हुए। श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच समापन कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सालों से 8-10 किलोमीटर तक दौड़ता हूं, ऐसा लगता था ये यात्रा आसान होगी

इसके आगे बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि,  ”मैंने बहुत कुछ सीखा, एक दिन मुझे बहुत दर्द हो रहा था। मैंने सोचा कि मुझे 6-7 घंटे और चलना होगा और यह मुश्किल होगा। लेकिन एक युवती दौड़ती हुई मेरे पास आई और बोली कि उसने मेरे लिए कुछ लिखा है।  उसने मुझे गले लगाया और भाग गई.उसने लिखा, “मैं देख सकती हूं कि आपके घुटने में दर्द हो रही है क्योंकि जब आप उस पैर पर दबाव डालते हैं, तो यह आपके चेहरे पर दिखता है।  मैं आपके साथ नहीं चल सकती लेकिन मैं दिल से आपके साथ चल रही हूं क्योंकि मुझे पता है कि आप चल रहे हैं। ” मेरे और मेरे भविष्य के लिए।  ठीक उसी क्षण, मेरा दर्द गायब हो गया.”

ये भी पढ़े :- नीतीश कुमार ने भाजपा पर बोला हमला, कहा – ‘मर जाना कबूल, लेकिन भाजपा के साथ जाना अब मंजूर नहीं’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब मैं कन्याकुमारी से आगे बढ़ रहा था तब मुझे ठंड लग रही थी. मैंने कुछ बच्चे देखे. वे गरीब थे, उन्हें ठंड लग रही थी, वे मजदूरी कर रहे थे और कांप रहे थे। मैंने सोचा ठंड में ये बच्चे स्वेटर-जैकेट नहीं पहन पा रहे हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए।

इसके आगे बोलते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि,  पीएम मोदी , अमित शाह , RSS के लोगों ने हिंसा नहीं देखी है। वे डरते हैं भाजपा का कोई नेता यहां पैदल ऐसे नहीं चल सकता इसलिए नहीं कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे बल्कि इसलिए क्योंकि वो डरते हैं.भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है। मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा। ”

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: