
नवनीत कालरा के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस, आरोपियों को नहीं मिली जमानत
हाल ही में राजधानी दिल्ली के अंदर ऑक्सीजन के सिलेंडर की जमाखोरी का एक मामला सामने आया था जहां दिल्ली के खान मार्केट स्थित खान चाचा समेत तीन अन्य रेस्टोरेंट्स ए 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए थे जिसके मुख्य आरोपी नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस ( Lookout notice ) जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी की माने कि आरोपी ने बचने के लिए एक दांव खेला था लेकिन वह काम नहीं आया।
यह भी पढ़े : 90 फिट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, देसी जुगाड़ से किया रेस्क्यू

दरअसल कारोबारी नवनीत कालरा ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी अदालत आरोपी को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया। जानकारी की मानें तो इस मामले में कल सुनवाई की जाएगी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कारोबारी नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़े : 90 फिट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, देसी जुगाड़ से किया रेस्क्यू
फरार है आरोपी
पकड़े गए 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के मुख्य आरोपी नवनीत कालरा अभी भी फरार है। अपराध शाखा की कई टीमें आरोपी की तलाश में दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में 20 से अधिक स्थानों पर दबिश दे चुकी है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं आरोपी की सीडीआर से पता चला है कि शुक्रवार को खान चाचा रेस्तरां में छापा पड़ने के कुछ ही देर बाद छतरपुर स्थित उसके फार्म हाउस पर उसका मोबाइल फोन बंद हो गया था।