Bareilly: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा
गिरफ्तार युवक का आतंकी कनेक्शन खंगाल रही बरेली पुलिस
बरेली: बरेली जिले में एक युवक ने बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी। उसने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘बाबा पर मौत मंडरा रही है।’ इस मामले की जानकारी होते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश दिखा और उन्होंने पोस्ट करते हुए पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठोरा के रहने वाले अनस अंसारी ने इंस्ट्राग्राम पर mr_anas2332 के नाम से आईडी बना रखी है। इसी आईडी से उसने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भड़काऊ पोस्ट की। उसने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच की ओर से पुलिस से शिकायत की गई। विवादित पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बरेली पुलिस, IG, ADG और DGP को टैग करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इस मामले की छानबीन में इंटेलिजेंस भी जुट गई है। ये पता लगाया जा रहा है कि अनस अंसारी किसी आतंकी संगठन से तो जुड़ा हुआ नहीं है। इस मामले में SP देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि अनस अंसारी नाम के युवक ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस की ओर से हाफिजगंज थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।