Barabanki: तीन मंजिला इमारत गिरने से दबे 16 लोग, दो की मौत; SDRF का रेस्क्यू जारी
रात में तीन बजे सोते समय हुआ हादसा, मलबे में अब भी चार लोग दबे हैं
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में देर रात तीन बजे एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि चार लोग अभी मलबे में दबे हुए हैं। परिवार के 12 लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू किया है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में जो मकान गिरा है, वह 20 साल पुराना था। परिवार ने बाद में कमजोर नींव पर ही तीन मंजिला इमारत बनवा ली, जिससे अब ये हादसा हो गया।
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हाशिम नाम के व्यक्ति का तीन मंजिला मकान गिर गया है। हादसे के समय घर में 16 लोग थे, जो सो रहे थे। हादसे में अब तक 12 लोगों का रेस्क्यू किया गया है, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई। चार लोग अभी मलबे में दबे हैं। NDRF की टीम निकालने का प्रयास कर रही है।
आसपास के लोगों ने दी डायल 112 को सूचना
आसपास के लोगों ने बताया कि धमाके जैसी तेज आवाज से उनकी नींद खुली। बाहर निकलकर देखा तो हाशिम का पूरा मकान गिर चुका था। घटना से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। डायल 112 को सूचना दी गई और थोड़ी ही देर में पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे की भयावहता को देखते हुए SDRF को बुलाया गया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया।