India Rise Special

आयुष्मान भारत अभियान, एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन है

आयुष्मान का अर्थ होता है दीर्घायु और इसीलिए इस अभियान का नाम भी आयुष्मान भारत अभियान ( Ayushman Bharat Abhiyan )रखा गया है। आयुष्मान भारत से अर्थ है कि भारत का हर इंसान लंबी उमर प्राप्त करे। इसके लिए उसे बीमारी से मुक्त रहना भी आवश्यक है। इसी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत अभियान की शुरुवात की है। आज हम इसी अभियान के बारे में जानेंगे ।

यह भी पढ़े : “हमेशा मुस्कुराहट के साथ एक दूसरे से मिलें , क्योंकि मुस्कान ही प्यार की शुरुआत है” – मदर टेरेसा 


क्या है अभियान?

यह एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन है। आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Abhiyan ) का दूसरा नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना। भारत सरकार यह योजना १ अप्रैल, २०१८ को पूरे भारत मे लागू की गई थी। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने २०१८ के बजट सत्र में इस योजना की घोषणा की जिसके बाद से इसका काम शुरू हुआ।इस योजना के माध्यम से 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों के लगभग 50 करोड़ लोग मुफ्त इलाज लेने में सक्षम हुआ करेंगे।इसे महान पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को देशभर में लागू कर दिया गया था।

Ayushman Bharat Abhiyan

यह भी पढ़े : “हमेशा मुस्कुराहट के साथ एक दूसरे से मिलें , क्योंकि मुस्कान ही प्यार की शुरुआत है” – मदर टेरेसा 

क्या है योजना की आवश्यकता?
भारत देश में कई लोग है जो की बीपीएल यानी की बेलो पॉवर्टी लाइन (Below Poverty Line) यानी गरीबी रेखा के नीचे की कैटेगरी में आया करते हैं। इसी वजह से वो अपने स्वास्थ्य पर खर्च करने में असमर्थ रहते है। भारत देश के अस्वच्छ वातावरण जिसमे की कई लोग अपना जीवन यापन करते हैं। इस वातावरण की वजह से कई लोगों को कई प्रकार की बीमारियां होती हैं। वहीं बात करे अस्पताल के खर्चे की तो वो भी बहुत अधिक हो जाता है। कई लोग तो ऐसे हैं जोकि इस खर्चे को उठाने में असमर्थ होते हैं या फिर पूरी तरीके से उनका लाभ नहीं उठा पाते हैं इसी वजह से इस अभियान की शुरुवात हुई।

यह भी पढ़े : “हमेशा मुस्कुराहट के साथ एक दूसरे से मिलें , क्योंकि मुस्कान ही प्यार की शुरुआत है” – मदर टेरेसा 

जानिए एबीवाई का उद्देश्य

आयुष्मान भारत योजना (Aushman Bharat Yojana) में भारत के हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिल सकता है।हाल ही में साल 2008 में यूपीए सरकार द्वारा लॉन्च की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को भी आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) में मिला दिया गया ।
भारत की सरकार इस योजना के माध्यम से गरीब,गरीबी रेखा से नीचे वाले उपेक्षित परिवार और शहरी गरीब लोगों के परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना चाहती है जिससे की वो स्वास्थ्य सेवाओं का भी भरपूर फायदा उठा सकें। सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) यानी की 2011 के सेंसस ( Census) के हिसाब से ग्रामीण इलाके से 8.03 करोड़ परिवार और शहरी इलाके के 2.33 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत योजना (एबीवाई) के दायरे में आयेंगे और इसका फायदा उठाने में समर्थ होंगे।यानी की कुल मिलाकर इस तरह पीएम जय के दायरे में 50 करोड़ लोग आएंगे।

यह भी पढ़े : “हमेशा मुस्कुराहट के साथ एक दूसरे से मिलें , क्योंकि मुस्कान ही प्यार की शुरुआत है” – मदर टेरेसा 


कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है अप्लाई करने के लिए योग्यता?
भिखारी, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामकाज करने वाले, रेहड़ी-पटरी दुकानदार, मोची, फेरी वाले, सड़क पर कामकाज करने वाले अन्य व्यक्ति,कंस्ट्रक्शन साईट पर काम करने वाले मजदूर लोग, प्लंबर, राजमिस्त्री, मजदूर, पेंटर,शहरी गरीब, वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड, कुली और भार ढोने वाले अन्य कामकाजी व्यक्ति, स्वीपर, सफाई कर्मी, घरेलू काम करने वाले व्यक्ति, हेंडीक्राफ्ट का काम करने वाले लोग, टेलर, ड्राईवर, रिक्शा चलाने वाले, दुकान आदि पर काम करने वाले लोग आदि आयुष्मान भारत योजना में शामिल हो सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं


आंकड़ों के हिसाब से ग्रामीण इलाके की आबादी में D1, D2, D3, D4, D5 और D7 कैटेगरी के लोग आयुष्मान भारत योजना में शामिल हो सकते हैं।वहीं ग्रामीण इलाकों की बात करें तो ग्रामीण इलाके में कच्चा मकान वाले, बिना व्यस्क के परिवार का होना,जिस परिवार की मुखिया महिला हो, परिवार में कोई दिव्यांग हो, अनुसूचित जाति/जनजाति से हों और भूमिहीन व्यक्ति/दिहाड़ी मजदूर हों , बेघर व्यक्ति, निराश्रित, दान या भीख मांगने वाले, आदिवासी और क़ानूनी रूप से मुक्त बंधुआ आदि खुद आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के पत्र हो जाएंग

कैसे कर सकते हैं अप्लाई?


इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए दो तरीके है –ऑनलाइन और ऑफलाइन।
इन दोनो प्रक्रियाओं में पहले आपको बताते हैं ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में –
इस आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जोकि हैं– आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर,अपने घर पते का सबूत।
–आवेदन करने के लिए जान सेवा केंद्र यानी की सीएससी (CSC) में जाना होगा।
–इसके बाद ऊपर दिए गए अपने सभी मूल दस्तावेज की छाया प्रति को जमा कर दे।
–तत्पश्चात जनसेवा केंद्र के एक एजेंट द्वारा सभी दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा। यही एजेंट योजना के तहत आपका रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करेंगे।
– 10 से 15 दिन के बाद आपको जन सेवा केंद्र के द्वारा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड प्रदान किया जाएगा।
यह है पूरी ऑफलाइन प्रक्रिया और इस प्रकार आपका रिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा।

अब बात करते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी ऑनलाइन आधारित है।
–सबसे पहले प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। pmjay.gov.in इसकी आधिकारिक वेबसाइट है।
–इसके बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ‘AM I Eligible’ का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक नई विंडो खुलेगी।
–इसके बाद लॉगिन के लिए अपने मोबाइल नंबर को OTP के साथ सत्यापित करें।
–आपका नंबर लॉगिन हो जाएगा।
–लॉगिन करने के बाद प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में अपने परिवार की पात्रता की जांच करे।पात्रता देखने के बाद दो विकल्प दिखाई देंगे । इसमें पहले विकल्प में अपने राज्य चुने।
–दूसरे विकल्प में आपको तीन कटैगरी मिलेंगी ।आप इनमे से दी गई किसी एक श्रेणी को चुन सकते हैं। इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इस प्रकार आपका ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

योजना में अस्पताल में भर्ती के फायदे


आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी यानी की जिसको भी भारती होने की आवश्यकता है अस्पताल में एडमिट हो सकता है और इसके लिए उसको कोई चार्ज नहीं चुकाना पड़ेगा। अस्पताल में दाखिल होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्च इस योजना के अंतर्गत कवर किया जायेगा। यही नहीं आयुष्मान भारत योजना के लाभ में अस्पताल में दाखिल होने से पहले और बाद के खर्च भी इसी योजना के अंतर्गत कवर किये जायेंगे।

किन–किन बीमारियों का होगा इलाज?

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) में तकरीबन हर बीमारी के लिए चिकित्सा उपलब्ध है। इसी योजना में अस्पताल में दाखिल होने का खर्च भी कवर है। इस योजना में 1354 पैकेज शामिल किये गए हैं। इसमें कोरोनरी बायपास, घुटना बदलना,आदि जैसे इलाज शामिल हैं।

क्या है समस्या?


आयुष्मान भारत एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। समस्या की बात ये है की भारत के कई लोगों को इसके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है। खासकर की गरीब लोगों को । इसी वजह से कई लोग हैं जोकि इस अच्छी योजना के लाभ से वंचित हो जाते हैं। इसी के साथ प्रक्रिया के लिए काफी ज्यादा भटकना भी पड़ता है।
फिलहाल तो यह एक बहुत ही अच्छी योजना है जिसके चलते भारत में कई लोग अच्छा इलाज प्राप्त कर पाएं हैं जोकि उनके लिए संभव नहीं होता है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: