PoliticsTrending

कांग्रेस नेता राज बब्बर ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- क्रांति है पीएम जन-धन योजना

बब्बर ने पीएम जन-धन योजना को क्रांति बताते हुए कहा कि, इसमें आधी से ज्यादा खाता धारक महिलाएं हैं।

कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली के बीच कांग्रेस नेता राज बब्बर ने केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा की है। बब्बर ने पीएम जन-धन योजना को क्रांति बताते हुए कहा कि, इसमें आधी से ज्यादा खाता धारक महिलाएं हैं।
पूर्व सांसद राज बब्बर ने ट्वीट कर कहा कि, पीएम जन धन योजना यानि PMJDY ने 8 साल पूरे कर लिए। लोगों तक पैसा और मदद सीधे बिना किसी के दखल के पहुंचे, ये क्रांति है। आधी से ज़्यादा खाताधारक महिलाएं हैं।” इसके अलावा राज बब्बर ने ‘जन-धन योजना’ की पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार की योजना ‘आपका पैसा आपके हाथ’ से तुलना भी कर दी।
”ऐसी योजना ‘आपका पैसा आपके हाथ’ के नाम पर मनमोहन सरकार में भी शुरू हुई थी। मौजूदा सरकार ने कार्यन्वयन यकीनन बेहतर किया।” गौरतल है कि, राज बब्बर लंबे समय से कांग्रेस में हैं। फिलहाल वे पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस के असंतुष्ट धड़े G-23 के सदस्य हैं। इस समूह के दो सदस्य- कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद पार्टी छोड़ चुके हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: