
पाबंदियों के बाद भी सामूहिक नमाज पढ़ने पर, 200 लोगों पर दर्ज मुक़दमा
प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिन पर दिन बढ़ते दिख रहे हैं वही लोग बढ़ते मामलों को देखते हुए भी सतर्कता बरतने को तैयार नहीं है कुछ लोग ऐसी लापरवाही कर रहे हैं जिससे संक्रमण और ज्यादा बेकाबू हो सकता है दरअसल मध्यप्रदेश का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सत्य पाबंदियां होने के बावजूद छतरपुर जिले में मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज ( congregational prayers ) पढ़ी गई.
यह भी पढ़े : 90 फिट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, देसी जुगाड़ से किया रेस्क्यू

एक अधिकारी से मिली जानकारी की माने तो इस पूरी घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस ने कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के मामले में दो मौलवियों सहित करीब 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े : 90 फिट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, देसी जुगाड़ से किया रेस्क्यू
क्या है मामला
नौगांव के थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया कि छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर दूर नौगांव नगर की दो प्रमुख मस्जिदों जामा मस्जिद एवं पल्टन मस्जिद में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद शुक्रवार को करीब 200 लोगों ने नमाज अदा की। जिसके बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अब आगे की कार्यवाही की जा रही है