Asian Games: भारत को आर्चरी में मिला पहला गोल्ड, रेस वॉक में जीता ब्रॉन्च
19वें एशियन गेम्स में भारत ने अब तक जीते 71 मेडल
स्पोर्ट्स डेस्क: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स के 11वें दिन बुधवार को भारत की शुरुआत ब्रॉन्ज मेडल से हुई। भारतीय मिक्स्ड टीम ने रेस वॉक 35 KM में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। इसके बाद आर्चरी मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। इस तरह भारत के अब तक कुछ 71 मेडल हो चुके हैं। ये एशियाड के 74 साल के इतिहास में भारत का ऑलटाइम बेस्ट रिकॉर्ड है।
35 KM रेस वॉक में मिला ब्रॉन्ज
35 किलोमीटर रेस वॉक मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया गया है। भारतीय टीम में राम बाबू और मंजू रानी ने मिलकर 5 घंटे 51 मिनट और 14 सेकेंड्स में रेस पूरी की। इसमें राम बाबू ने 2 घंटे 42 मिनट 11 सेकेंड्स और मंजू रानी ने 3 घंटे 09 मिनट 3 सेकेंड्स में रेस पूरी की। वहीं, चीन ने 5 घंटे 16 मिनट और 41 सेकेंड्स में रेस पूरी कर गोल्ड जीता।
आर्चरी में जीता गोल्ड
दिन का पहला गोल्ड आया भारत ने आर्चरी मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में जीता। गोल्ड मेडल मैच में ज्योति सुरेखा और ओजस प्रवीण की भारतीय जोड़ी ने कोरिया की जोड़ी को 159-158 के स्कोर से हराया। वहीं, चाइनीज ताइपे ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
एशियाई खेलों में भारत ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
भारत ने एशियाई खेलों में सबसे अधिक मेडल का अपना रिकॉर्ड तोड़ डाला है। साल 2018 के इण्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में भारत ने कुल 70 मेडल हासिल किए थे। लेकिन, इस बार भारत अब तक कुल 71 मेडल जीत चुका है, जिसमें 16 गोल्ड मेडल शामिल हैं। इससे पहले सन् 1951 में भारत ने एशियाई खेलों में कुल 51 मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसमें 15 गोल्ड मेडल थे।