प्रतापगढ़ में सपा का प्रशिक्षण शिविर आज, अखिलेश यादव देंगे चुनावी मंत्र
लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी लगातार प्रशिक्षण शिविर के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र दे रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रशिक्षण शिविर में पहुंच कर अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर प्रतापगढ़ में हो रहा है।
प्रतापगढ़ में बुधवार और गुरुवार को सपा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पार्टी के तमाम प्रमुख नेता इस शिविर में प्रतिभाग करेंगे। शिविर में बूथ प्रबंधन पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि प्रशिक्षण शिविर में पांच हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओ के पहुंचने की सम्भावना है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आज शिविर को सम्बोधित करेंगे। वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का गुरुवार सुबह संबोधन होगा। शिविर में हिस्सा लेने के लिए अखिलेश यादव आज शाम 4:30 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेंगे।