SportsTrending

एशियाड: भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्‍वर्ण पदक, वुशू में मिला सिल्वर

एशियन गेम्‍स में अब तक भारत को मिले 24 मेडल

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: चीन के हांगझोउ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स का गुरुवार को 5वां दिन है। 10 मीटर एयर पिस्टल में आज भारतीय मेंस टीम ने दिन का पहला गोल्ड दिलाया। इस इवेंट में सरबजीत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह की तिकड़ी ने 1734 स्कोर कर गोल्ड जीता।

इससे पहले भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर जीता। यह एशियाड के इतिहास में वुशू में भारत का दूसरा रजत मेडल है। भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम्स 2022 में अब तक छह गोल्ड, आठ सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज समेत कुल 24 मेडल जीत चुके हैं।

पांच दिनों में मेडल टैली में भारत

भारत को एशियन गेम्स में अब तक 24 मेडल हो चुके हैं, जिनमें छह गोल्ड हैं। इनमें चार गोल्ड शूटिंग में आए हैं, एक गोल्ड घुड़सवारी टीम इवेंट में जीता। वहीं, महिला विमेंस क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड जीता। इसके अलावा भारत को आठ सिल्वर मिले हैं। इनमें शूटिंग में 4, रोइंग में 2 और सेलिंग व वुशू में 1-1 है। वहीं, अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं, जिसमें रोइंग में 3 और शूटिंग में 6 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं, जबकि 2 सेलिंग में आए हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: