SportsTrending

Asia Cup 2023: आज रिजर्व डे पर खेला जाना है भारत-पाकिस्तान मैच, सुबह से ही बूंदाबांदी जारी

रविवार को बारिश के कारण 24.1 ओवर का खेल ही हो सका, टीम इंडिया का स्कोर 147/2

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण रविवार को पूरा नहीं हो सका था। अब मुकाबला रिजर्व-डे पर यानी सोमवार दोपहर 3:00 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, सुबह से शहर में बूंदाबांदी जारी है। मैच फिर से वहीं से शुरू होगा, जहां कल रोका गया था। खेल रोके जाने तक भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे और इसी स्कोर से आगे खेलेगी।

घंटों तक मैदान सुखाता रहा ग्राउंड स्टाफ

टीम इंडिया की पारी के दौरान रविवार शाम 4:52 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। लगभग डेढ़ घंटे हुई बारिश से मैदान के कुछ हिस्से ज्यादा गीले हो गए। ग्राउंड स्टाफ लगभग चार घंटे तक उन हिस्सों को सुखाने की कोशिश करता रहा। स्टाफ ने कभी डिस्पोजल का सहारा लिया तो कभी पंखे की हवा से उन स्पॉट को सुखाने की कोशिश की। इस दौरान अंपायर्स ने भी कई बार मैदान का निरीक्षण किया। वे रात 8:30 बचे चौथी बार निरीक्षण कर रहे थे और तभी बारिश लौट आई, इसके बाद मैच रिजर्व-डे पर कराने का फैसला हुआ।

अर्धशतक जमाकर आउट हुए रोहित-गिल

उधर, बारिश के कारण मैच रुकने से पहले भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (8) और केएल राहुल (17 रन) पर नाबाद हैं। इससे पहले शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए, जिन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने सलमान अली आगा के हाथों कैच कराया। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट हुए थे, जिनको शादाब खान ने फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: