TrendingUttar Pradesh

यूपी के अधिकांश जिलों में भारी बारिश, जलमग्न हुईं सड़कें, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

लखनऊ: राजधानी समेत कई जनपदों में पिछले कई घंटों से मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। बता दें कि यूपी के अधिकांश जिलों में देर रात से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आज बिजली चमक-गरज की संभावना है। विभाग ने यह भी हिदायत दी है कि बारिश में अनावश्यक बाहर खुले में न घूमें। असुरक्षित भवनों और पेड़ों के संपर्क में आने से बचें। जिलेवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है। बारिश में अपने घरों से न निकलें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। इसके साथ ही लखनऊ जिलाधिकारी ने बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

यूपी के अधिकांश जिलों में भारी बारिश, जलमग्न हुईं सड़कें, जन-जीवन अस्त-व्यस्त
यूपी के अधिकांश जिलों में भारी बारिश, जलमग्न हुईं सड़कें, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

कई जिलों में जलभराव, मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट

बता दें कि भारी बारिश होने से यूपी के कई जिलों में जलभराव हो गया है। भारी जलभराव से लोगों को आने जाने में परेशानी भी हो रही है। वहीं, लखनऊ में भी कई इलाकों में जलभराव की समस्या है। बारिश के मद्देनज़र लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब समेत तमाम आलाधिकारी निरीक्षण में जुटे हुए हैं। मंडलायुक्त ने पटेल नगर, हाइकोर्ट और लोहिया चौराहा का निरीक्षण किया है। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश भी लखनऊ की कमिश्नर द्वारा दिए गए हैं। तत्काल पम्पिंग मशीनें लगाकर पानी निकासी के निर्देश जारी किये गए हैं। साथ ही पंपिंग स्टेशन की क्षमता में वृद्धि करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

यूपी के अधिकांश जिलों में भारी बारिश, जलमग्न हुईं सड़कें, जन-जीवन अस्त-व्यस्त
यूपी के अधिकांश जिलों में भारी बारिश, जलमग्न हुईं सड़कें, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

मेयर सुषमा खर्कवाल भी सड़कों पर उतरीं

बता दें कि पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण लखनऊ में जलभराव की काफी समस्या देखने को मिल रही है। लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल ने खुद मोर्चा संभाला है। जलभराव क्षेत्रों में सुषमा खर्कवाल निरीक्षण कर रही हैं। जलमग्न स्थिति को देखते कर्मचारी युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल जानकीपुरम के सेक्टर डी मनकामेश्वर में निरीक्षण करने पहुंचीं थीं। जलनिकासी को लेकर निगम कर्मी भी साथ में थे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: