
स्पोर्ट्स डेस्क : एशिया कप 2022 की शुरुआत भारतीय टीम ने जीत के साथ की थी और आज यानी 31 अगस्त को भारत को अपना दूसरा मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेलना है। हॉन्ग कॉन्ग की टीम का इस टूर्नामेंट में ये पहला मैच है। भारत की निगाहें हॉन्ग कॉन्ग को हराकर सुपर 4 में जगह पक्की करने पर होंगी और एशिया कप 2022 क्वालीफायर की विजेता टीम सुपर 4 की रेस में बने रहने के लिए मुकाबला जीतना चाहेगी। भारतीय क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा उस गलती को दोहराने से बचेंगे, जो टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ की थी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह