
TrendingUttar Pradesh
अयोध्या: हाईवे में बस पलटने से 3 की मौत, 30 यात्री घायल
बस पलटने से घायल सभी यात्रियों को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या में एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत और 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा अयोध्या नेशनल हाईवे 27 पर ओवरटेक करते समय एक प्राइवेट बस नियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से घायल सभी यात्रियों को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि हादसे का शिकार भी बस दिल्ली से बांसी और सिद्धार्थ नगर जा रही थी। वही हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि घायलों को हर संभव मदद करने की कोशिश की जा रही है और उनका इलाज अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में जारी।
जानकारी के मुताबिक बस में 35 लोग सवार थे इसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।