India - WorldTrending

Punjab News: लुधियाना में गैस रिसाव से बच्चों समेत नौ लोगों की मौत, NDRF ने संभाला मोर्चा

मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा- हर संभव मदद की जा रही है

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। यहां ग्‍यारसपुरा स्थित एक इमारत में गैस लीक होने से बच्‍चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। लुधियाना की एसडीएम स्वाति ने बताया कि गैस लीक होने के बाद 11 लोग बेहोश हो गए। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

वहीं, विधायक राजिंदरपाल कौर ने कहा कि इमारत में एक मिल्क बूथ बना था, जहां सुबह दूध लेने गए लोग बेहोश हो गए। इसके बाद घटना का पता चला। जहां गैस लीक हुई है, उस इमारत के 300 मीटर के दायरे में जाने पर लोग बेहोश हो रहे हैं। किस गैस का रिसाव हुआ और इसका क्‍या कारण है, यह जानकारी अभी नहीं आई है।

मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कही ये बात

वहीं, पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लुधियाना के ग्यासपुरा क्षेत्र में गैस रिसाव की घटना बेहद दुखदायी है। पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है। इस बारे में जल्दी ही पूरी जानकारी दी जाएगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: