
इस बार सलमान खान नहीं बल्कि करण जोहार होस्ट करेंगे बिग बॉस
आप यह बात जान ले कि सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस की होस्टिंग करण जौहर के हाथों सौंपी गई है। कलर्स पर बिग बॉस सीजन 15 का जो प्रकाशन होगा, उसकी होस्टिंग हमेशा की तरह सलमान खान ही कर रहे होंगे।
कोरोना की गंभीरता को देखते हुए लगातार सिनेमा और अन्य सभी मनोरंजन के कार्यक्रमों का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होना जारी है। इसी क्रम में बिग बॉस भी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 8 अगस्त से आने वाला है। इस बार शो मे होस्टिंग करते करण जौहर(karan johar) नज़र आएंगे।
बिग बॉस के फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह है कि इस महामारी के बीच भी इंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है और 8 अगस्त से ओटीटी प्लेटफार्म पर बिग बॉस शुरू होगा।
इसकी सबसे खास बात यह है कि हफ्ते में 7 दिन,24 घंटे इसकी लाइव स स्ट्रीमिंग की जाएगी। यह कलर्स पर ऑन एयर होने के साथ-साथ वूट पर भी उपलब्ध होगा, यानी कि इस बार 24 घंटे इंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है।
इस बार देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करण जौहर किस प्रकार दर्शकों को बांधे रहते हैं और कैसे अपने कैंडिड और डायनैमेटिक अंदाज से दर्शकों को प्रभावित करते हैं।
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इस बात को साझा किया है कि वह और उनकी मां खुद बिग बॉस के बहुत बड़े फैन है बतौर दर्शक वह इस शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करना चाहते हैं।