
Lakhimpur Kheri Accident: बहराइच पीलीभीत नेशनल हाईवे बड़ा सड़क हादसा , 5 की मौत , 12 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख
लखीमपुरखीरी : उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के बहराइच पीलीभीत नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यह हादसा शनिवार शाम 7.40 मिनट पर हुआ। इस हादसे में बेकाबू ट्रक ने सड़क पर खड़े पांच व्यक्तियों को रौंद दिया। मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी गणेश प्रसाद साहा मौके पर पहुंचे हैं।
शनिवार शाम करीब 7.30 बजे ऐरा रोड पर पनगी खुर्द गांव के पास स्कूटी व कार की टक्कर हो गई, जिसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे देखने के लिए लोगों का भीड़ जमा हो गया। लखीमपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आर रहीं 10 टायरा ट्रक लोगों को रौंदता हुआ चला गया। इस हादसे में मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में हुई सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर प्रशासन के अधिकारियों को उपचार कराने और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।