
उत्तराखंड : देहरादून के FRI कैंपस में 107 लोग हुए कोरोना संक्रमित
देहरादून: कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचा कर रख दिया है। खासकर शिक्षण संस्थानों में जत्थे के जत्थे संक्रमित निकल रहे हैं। इस बार खबर देहरादून के FRI से जुड़ी हुई है। कैंपस के 107 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। बाहरी लोगों की आवाजाही को भी यहां पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (FRI) के निदेशक अरुण सिंह रावत ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल कैंपस में बाहर से आने वाले तमाम लोगों का प्रवेश बंद क दिया गया है। अगले आदेश तक यह बंदी ऐसे ही लागू रहेगी।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : ग्लेशियर फटने के बाद लापता लोगों की तलाश जारी, अब तक 11 शव बरामद
वन अनुसंधान संस्थान में मिले सभी संक्रमित लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है और सभी लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसी के साथ कैंपस को बंद करने के भी आदेश जारी कर दिए हैं। अगले आदेश तक इस संस्थान को बंद कर दिया गया है। फिलहाल पूरे कैंपस में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) देहरादून का एक प्रसिद्ध संस्थान है।

इस संस्थान में कई लोगों की आवाजाही होती रहती है। यहां पर सुबह और शाम को सैर के लिए स्थानीय लोग एवं पर्यटक आया करते हैं। लोगों की आवाजाही के कारण इस संस्थान के अंदर कोरोना बम फूट चुका है और यहां पर 107 लोग संक्रमित पाए गए हैं। संस्थान के निदेशक अरुण सिंह रावत ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि संस्थान में बाहरी लोगों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है और संस्थान को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।