
Weather: प्रदेश में मौसम होगा मेहरबान, आज इन इलाकों में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के अलग इलाकों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है और लोगों को अच्छी बारिश का काफी दिनों से इंतजार है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश मैं आज मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे से बादलों की आवाजाही लगातार जारी है। इसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में आज बारिश की भविष्यवाणी की गई है। बादलों की आवाजाही को देखकर मौसम विभाग ने आज से 23 जुलाई के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलग इलाकों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है और लोगों को अच्छी बारिश का काफी दिनों से इंतजार है। मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, बिजनौर, गोंडा बलरामपुर ,श्रावस्ती, रामपुर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज कानपुर गोरखपुर और मेरठ सहित यूपी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। आया सिलसिला लगा दो 23 जुलाई तक जारी रह सकता है।