
लूट के इरादे से खड़े तीन चोरों को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार समेत एक वाहन किया जब्त
राजस्थान । नागौर में पुलिस प्रशासन ने चोरी के इरादे से खड़े तीन चोरों को पकड़ लिया। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस को अवैध हथियार और एक चोरी का वाहन भी बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पकड़े गए सभी आरोपी नाबालिग बताये जा रहे हक। इसकी वजह से पुलिस ने तीनों आरोपियों को फटकार लगा कर छोड़ दिया।
नागौर एसपी अभिजीत सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, “बीते रविवार को गश्त के दौरान पीपलाद बस स्टैंड से करकेडी जाने वाली सड़क पर बोलेरो गाड़ी लेकर खड़े तीन-चार युवक पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगे, पुलिस को इन युवकों पर शक हुआ तो पुलिस ने इनका पीछा करना शुरू किया। थोड़ी दूर जाने पर पुलिस ने गाड़ी रोककर तीनों से पूछताछ की। पूछताछ में युवक कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे। थाना प्रभारी सूरजमल के निर्देश पर गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार रखे हुए थे। युवकों के पास से एक पिस्टल, देसी बंदूक और कारतूस मिली।”