
अल-कायदा ने कहा- हम अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेंगे, UP के कई शहरों में अलर्ट
आतंकी संगठन अल-कायदा की प्रोपेगैंडा विंग अस-सहाब ने जारी किया सात पन्नों का संदेश
प्रयागराज: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके अशरफ की जुडिशियल कस्टडी में हत्या हुई, जिसे लेकर अब आतंकी संगठन अल-कायदा ने बदला लेने की धमकी दी है। आतंकी संगठन ने अतीक-अशरफ को ‘शहीद’ बताते हुए कहा कि हम हत्यारों को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इस धमकी के बाद अलर्ट जारी किया गया है।
अतीक-अशरफ के हमलावरों से बदला लेने की यह धमकी अल-कायदा की प्रोपेगैंडा विंग अस-सहाब ने दी है। इसे लेकर उसने सात पन्नों की एक मैगजीन रिलीज की, जिसमें अतीक-अशरफ की मौत का बदला लेने की बात कही गई है। इसमें दुनियाभर के मुसलमानों से अपील की गई है कि वह अल्लाह के बताए रास्तों पर चलें। अपने ईमान को मजबूत रखें।
टीवी कैमरों के सामने हत्या की निंदा
मैगजीन में कहा गया कि मुसलमानों को दुनिया के किसी कोने में किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो उनकी हर हाल में सहायता की जाए। इस पत्र में इजराइल और फिलिस्तीन के साथ कश्मीर का भी जिक्र किया गया है। अल-कायदा ने अतीक-अशरफ का नाम लिए बिना टीवी कैमरों के सामने हत्या की निंदा की है।
इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
वहीं, मुस्लिम चरमपंथियों में अतीक-अशरफ की हत्या के बाद नाराजगी है। ऐसे में इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। अतीक-अशरफ के हमलावर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या अभी पुलिस रिमांड पर हैं। एसआईटी ने दोनों को रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
ईद के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
इसके अलावा आतंकी संगठन की धमकी के बाद ईद पर प्रयागराज सहित प्रदेशभर के कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दिन भी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की। पैरा मिलिट्री फोर्सेज के साथ अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया।