TrendingUttar Pradesh

Eid in Lucknow: ब्रजेश पाठक ने कहा- हर मुसलमान के लिए कर रहे काम, अखिलेश बोले- जाति जनगणना से ही खत्‍म होगा भेदभाव

ईदगाह पर पहुंचे ब्रजेश पाठक, दानिश अंसारी और अखिलेश यादव, दी ईद की मुबारकबाद

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में शनिवार को हर्षोल्‍लास के साथ ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ में भी ईद की नमाज़ अदा की गई। इस दौरान ईदगाह पर हजारों की संख्या में नमाज़ी पहुंचे और ईद की नमाज़ अदा की। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को लगे लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान ईदगाह पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश अंसारी और समाजावादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचे।

सरकार हर मुस्लिम भाई-बहन के लिए कर रही काम: ब्रजेश पाठक

डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मुस्लिम भाई बहनों के लिए काम कर रही है। सरकार उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि मैं सभी को ईद की मुबारकबाद देता हूं।

योगी सरकार तेजी से करा रही प्रयागराज कांड की जांच: दानिश अंसारी  

यूपी सरकार के मंत्री दानिश अंसारी ने भी ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान उन्‍होंने प्रयागराज हत्‍याकांड की बात करते हुए कहा कि प्रयागराज की घटना की जांच की जा रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार बहुत तेजी से इस पूरे मामले की जांच करा रही है। उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार जनता के लिए पूरी समृद्धि और ईमानदारी से काम कर रही है।

Eid in Lucknow: ब्रजेश पाठक ने कहा- हर मुसलमान के लिए कर रहे काम, अखिलेश बोले- जाति जनगणना से ही खत्‍म होगा भेदभाव

अखिलेश यादव ने भी ईद की मुबारकबाद

उधर, ईदगाह पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि देश में जो भाईचारा है, आपस में एक-दूसरे का सम्मान करने की जो हमारी पहचान रही है, वह और आगे बढ़े। हमारे अंदर से डर लोगों की एकजुटता ही निकालती है और उम्मीद है कि जिस तरह से यह त्यौहार मनाया जा रहा है, इसमें सरकार कोई भेदभाव नहीं करेगी।

जाति जनगणना का फिर उठाया मुद्दा

अखिलेश यादव ने अतीक-अशरफ के शूटआउट को लेकर आतंकी संगठन अल-कायदा की धमकी के सवाल पर कहा कि यह सवाल मुझसे ज्यादा आपको अधिकारियों से पूछना चाहिए और सरकार से पूछना चाहिए। मैं यही कह सकता हूं कि डर का माहौल ना हो और खुशियों में भेदभाव ना हो। जो हमारे सामने बड़ी-बड़ी समस्याएं खड़ी हैं, जिनमें आज महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है और किसान को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, नहीं मिल पा रही हैं। जब जाति जनगणना होगी तभी रामराज हो सकता है, जाति जनगणना होने के बाद ही ‘सबका साथ, सबका विकास’ हो सकता है, तभी भाईचारा आएगा और भेदभाव खत्म होगा। जाति जनगणना से ही भेदभाव खत्म होगा और समाजवाद आएगा।

निकाय चुनाव को बताया बहुत ही महत्‍वपूर्ण

इसके अलावा निकाय चुनाव पर पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमारे शहरों को जो कूड़ा बना दिया गया है, वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की देन है। आप लखनऊ देख लें, आगरा देख लें, या और भी बड़े शहरों को देख लें… पूरे शहर को स्मार्ट सिटी के नाम पर सुविधाएं भी नहीं दी गईं। लखनऊ शहर पर जो लखनऊ लिखा गया, वो भी समाजवादी की ही देन है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: