
Akshay Kumar की ‘Samrat Prithviraj’ मध्यप्रदेश में भी टैक्स फ्री होगी – शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश सरकार ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को टैक्स से छूट दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म भी ‘कश्मीर फाइल्स’ की तरह हिट होनी चाहिए। अक्षय कुमार की इस फिल्म का निर्देशन चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है।
Also read – तमिलनाडु के इस शहर को ‘हिल स्टेशन की राजकुमारी’ के नाम से जाना जाता है जानिए क्या है वजह
महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित श्री @akshaykumar जी अभिनीत फिल्म “सम्राट पृथ्वीराज” को मध्यप्रदेश में हमने टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया, जिससे महान सम्राट के जीवन को अधिक से अधिक युवा देखें और उनमें मातृभूमि के प्रति अधिक प्रेम जागृत हो।
महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित श्री @akshaykumar जी अभिनीत फिल्म "सम्राट पृथ्वीराज" को मध्यप्रदेश में हमने टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया, जिससे महान सम्राट के जीवन को अधिक से अधिक युवा देखें और उनमें मातृभूमि के प्रति अधिक प्रेम जागृत हो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 2, 2022
इससे पहले, उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी कि पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित फिल्म कर मुक्त होगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के लोकभवन हॉल में फिल्म देखी थी। उन्होंने इस फिल्म को इतिहास का आईना बताया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए ऐसी फिल्में बनाना जरूरी है। फिल्म का निर्देशन चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है।