घोसी में अखिलेश करेंगे प्रचार, सीएम योगी बनाएंगे अपने प्रत्याशी का माहौल
लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखे जा रहे घोषी उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों ही राजनीतिक दलों ने इस चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। समाजवादी पार्टी अपने दिग्गजों के साथ मैदान में उतर कर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रही है तो वहीं, भाजपा का भी शीर्ष नेतृत्व मैदान में हैं।
दो सितम्बर को सीएम योगी पहुंचेगे घोसी
सूत्रों के मुताबिक, 2 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घोसी पहुंचेंगे। वे भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए जनसभा करेंगे। बता दें कि उपचुनाव में भाजपा के दो दर्जन मंत्री और 60 से अधिक विधायक-पदाधिकारी माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। हर जाति और समाज के प्रभावशाली नेताओं और मंत्रियो को तैनात किया गया है। बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुखो से हर दिन रिपोर्ट भी ली जा रही है।
सपा ने भी झोंकी पूरी ताकत
बता दें कि घोसी विधानसभा उप चुनाव में सपा भी पूरी ताकत झोंक रही है। सपा ने हर वर्ग को साधना शुरू कर दिया है। आज घोसी मेँ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रचार करेंगे। सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव ने पहले ही मोर्चा संभाल रखा है। आज अखिलेश यादव साइकिल के पक्ष में माहौल बनाएंगे।