क्या युवाओं के लिए फायदेमंद होगी गूगल द्वारा लाने वाली AI based health Tools
भारत में युवाओं द्वारा गूगल इतना ज्यादा उपयोग किया जाता है कि भारतीय लोगों के लिए इंटरनेट का मतलब सिर्फ गूगल बन चुका है ऐसे में एक गूगल भी भारत के अंदर काफी तेजी से बढ़ रहा है और युवा गूगल का इस्तेमाल करने से बिल्कुल भी जीझाकते नहीं है युवा गूगल पर पूरी तरह से भरोसा करते हैं।
यह भी पढ़े : सर्राफा कारोबारियों को बीआईएस में भी कराना होगा पंजीयन, ऑनलाइन पोर्टल जारी
यह भी पढ़े : सर्राफा कारोबारियों को बीआईएस में भी कराना होगा पंजीयन, ऑनलाइन पोर्टल जारी
ऐसे में गूगल भी अपने यूजर्स के लिए आए दिन कुछ न कुछ नया लेकर जरूर आता है इस बार भी गूगल एक ऐसी चीज लेकर आ रहा है जिसका भारत की युवा बेहतर उपयोग कर सकते हैं और सिर्फ युवा ही नहीं देश का हर नागरिक जो एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करता है वह टेक्नोलॉजी का काफी बेहतर प्रयोग कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल के वर्चुअली गूगल आईओ 2021 इवेंट में गूगल द्वारा कई सारे प्रोडक्ट का ऐलान किया गया था इन्हीं में से एक था गूगल हेल्थ टूल।
दरअसल Google आने वाले दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से गूगल द्वारा तैयार किए गए इस हेल्थ ट्यून से शरीर से जुड़ी कई बीमारियों को आप अपने फोन पर ही पता लगा पाएंगे जिसमें एक बड़ी बीमारी टीबी की भी है । शरीर की स्किन से जुड़ी कुछ बीमारियों की पहचान इस नई टेक्नोलॉजी से आप बेहद आसान तरीके से कर पाएगा।
यह भी पढ़े : सर्राफा कारोबारियों को बीआईएस में भी कराना होगा पंजीयन, ऑनलाइन पोर्टल जारी
288 तरह की बीमारियों का करेगा खुलासा
गूगल द्वारा जारी किए गए बयान की मानें तो यह टूल 288 प्रकार की स्किन से जुड़ी बीमारियों को पहचान रखने की क्षमता रखता है इसके साथ ही यह टूल स्किन की कंडीशन के आधार पर यह भी बता सकता है कि आखिर कौन सी बीमारी हो सकती है इसके लिए यूजर्स को घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है।
गूगल का यह हेल्थ टूल लॉकडाउन के दौर में काफी मददगार साबित हो सकता है.खासकर युवा इस टेक्नोलॉजी को अपनी ग्रोथ के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे युवाओं को यह टूल काफी मदद कर सकता है.
यह भी पढ़े : सर्राफा कारोबारियों को बीआईएस में भी कराना होगा पंजीयन, ऑनलाइन पोर्टल जारी
कब होगा लॉन्च
मिली जानकारी की माने तो गूगल द्वारा बनाए गए स्कूल को इस साल 2021 के अंत में लांच किया जाने वाला है गूगल हेल्थ टूल में आने वाले दिनों में एक्स-रे जैसी सुविधा को ऐड किया जा सकता है स्टूल की मदद से बीमारियों की जल्दी पहचान हो सकेगी अगर सोचिए कि आप अपने फोन में ही एक्स-रे कर सकते हैं तो आपका कितना खर्चा बचेगा साथ ही आपको पैथोलॉजी यों में पैसे बर्बाद करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं होगी युवाओं द्वारा इसका सदुपयोग किया गया तो गूगल किए टेक्नोलॉजी देश को एक अलग दिशा में ले कर जाएगी जो देश के भविष्य को उज्जवल बनाने में साकार करेगी।
यह भी पढ़े : सर्राफा कारोबारियों को बीआईएस में भी कराना होगा पंजीयन, ऑनलाइन पोर्टल जारी
कैसे करेगी यह टेक्नॉलॉजी काम ?
AI बेस्ड हेल्थ टूल का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने फोन का कैमरा इस्तेमाल करना होगा। यूजर्स को फोन के कैमरे को अपनी स्किन की तरफ प्वाइंट करना होगा। स्किन की तरफ प्वाइंट करते हुए यूजर्स को तीन अलग-अलग एंगल से तस्वीर क्लिक करना होगा। इसके बाद Google का AI Health टूल इन तीनों तस्वीरों की जांच करेगा।