TrendingUttar Pradesh
कृषि आधारित MSME उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन आज, CM योगी समेत ये दिग्गज करेंगे शिरकत
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अग्रणी आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लिए कृषि आधारित एमएसएमई उद्यमी
लखनऊ: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए), उद्यान एवं खाद्य संस्करण विभाग, एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा कृषि आधारित एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और उद्यमियों समेत कई कंपनियों का जमावड़ा लग रहा है।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अग्रणी आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लिए कृषि आधारित एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन के साथ-साथ इंडिया फूड एक्सपो का भी आयोजन किया जा रहा है। फूड एक्सपो में 100 से ज्यादा प्रदर्शनी और 177 स्टॉल्स लगाए गए हैं। बता दें कि, महासम्मेलन में एक हजार से ज्यादा उद्यमी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी और उपमुख्यमंत्री मौर्य करेंगे शिरकत
वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उनके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री भानु प्रताप सिंह, राकेश सचान, दिनेश प्रताप सिंह, आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, महासचिव दिनेश गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नीरज सिंघल समेत तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।