
UP: कोरोना की रफ़्तार हुई मंद, 24 घंटे में आये इतने मामले …
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण वायरल फीवर की तरह
लखनऊ: प्रदेश में तेजी से फैल रहे संक्रमण कोरोना की रफ्तार कुछ मंद पड़ गई है। प्रदेश में आज 15622 में संक्रमित मिले वही आप उत्तर प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस 6 लाख के पार हो गए हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 200000 से अधिक सैंपल की जांच की गई जिसमें 15000 नए केस मिले इस दौरान 12,000 से अधिक लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इसी के चलते अब रिकवरी डेट भी काफी बेहतर हो गया है।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण वायरल फीवर की तरह है इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन सभी इतिहास अवश्य बरतें प्रदेश सरकार की एग्रेसिव टेस्टिंग और टेस्टिंग के साथ ही त्वरित ट्रीटमेंट कोविड-19 प्रसार को रोकने का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश के अन्य राज्यों से ट्रेसिंग और टेस्टिंग की तुलना में बेहतर है और शीर्ष स्थान पर है।