TrendingUttar Pradesh

तेज रफ़्तार का कहर, ग्रामीणाें की मदद से किया रेस्क्यू, 30 घायल

हाईवे पर लोगों की भीड़ जुट गई और आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला गया।

यूपी: आगरा- कानपुर(agra- kanpur)  हाईवे पर गुरुवार सुबह हुई बस दुर्घटना में बेहतर कम्युनिटी पुलिसिंग का उदाहरण देखने को मिला। दुर्घटनास्थल से एक किमी दूर ही पुलिस चौकी है। यहां से थाने की दूरी करीब दस किलोमीटर थी। ऐसे में चौकी प्रभारी ने आसपास के गांवों के कुछ लोगों को कॉल करके दुर्घटना की सूचना दे दी। नेशनल हाइवे पर फिरोजाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस (bus) आगे चल रहे टैंकर से टकरा गई। हादसा होने से मौके पर चीख-पुकार मच गई। हाईवे पर लोगों की भीड़ जुट गई और आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज नागालैंड दौरा, जानिए पूरा तय कार्यक्रम…

इस दुर्घटना में 2 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने घायल 12 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इनमें भी कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। बस में करीब 30 यात्री सवार थे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: