Trending

अंकिता की मौत के बाद दुमका में मचा बवाल, परिजनों ने उठाई शाहरुख़ को फांसी देने की मांग

दुमका : झारखंड के दुमका जिले से बड़ी खबर आ रही है, एक तरफा प्यार की हैवानियत का शिकार हुई अंकिता मौत के बाद स्थानीय लोगों ने ने बवाल शुरू कर दिया है। अंकिता की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सरकार से आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

झारखंड के दुमका की अंकिता पांच दिनों तक लड़ाई के बाद रांची की रिम्स में उसकी मौत हो गई। अंकिता के मौत के बाद दुमका में आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए। और जमकर प्रदर्शन किया। एहतियातन पूरे शहर में पुलिस बल तैनाती कर दी गई। दरअसल, मामला एकतरफा प्यार का है। बीती 23 अगस्त को दुमका के नगर थाना क्षेत्र के जरूवाडीह मोहल्ला निवासी शाहरुख ने अंकिता पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। क्योंकि अंकिता ने उससे फोन पर बात करने से इंकार कर दिया था।

ये भी पढ़े :- paper leak case : पूर्व सीएम ने छात्रों से की मुलाक़ात, रावत ने न्याय दिलाने का दिया आश्वासन …

जानकारी के मुताबिक, सुबह के 4 बजे अंकिता के अपने घर पर सो रही थी। इसी दौरान आरोपी आया और अंकिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। अंकिता जब उठी तो वो आग से घिर चुकी थी। उसके कमरे आग लगी थी। उसने किसी तरह से कमरा खोला और बाहर निकली। आंगन में रखे पानी को अपने उपर डाला लेकिन तब तक अंकिता बुरी तरह से जल चुकी थी।

चीख-पुकार सुनकर दादा-दादी और पिता जग गए। कम्बल लपेटकर आग बुझाया और बुरी तरह जली अंकित को दुमका मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटना के बाद शाहरुख नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: