
India - WorldTrending
आखिर इस बार क्यों चर्चा में है एससीओ सम्मेलन, जानें क्या है कारण …
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ से संभावित मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
LAC पर बीते 2 साल से जारी विवाद के कारण भारत का रुख
इस महीने के मध्य में उज्बेकिस्तान के समरकंद में होने वाला शंघाई सहयोग संगठन यानि एससीओ सम्मेलन की चर्चा जोरों पर हैं।
दरअसल, इस बार सबके अपने एजेंडे के इतर, तारीखों के एलान के बाद से ही पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ से संभावित मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि, चीन ने इस मुलाकात की तैयारी भी शुरू कर दी हैं, लेकिन वास्तविक नियंत्रण रेखा यानि एलएसी पर बीते 2 साल से जारी विवाद के कारण भारत का रुख ठंडा है।
हालांकि, एससीओ सम्मेलन का एजेंडा क्षेत्रीय शांति, महिला सशक्तीकरण, गरीबी उन्मूलन और खाद्य सुरक्षा होगा। लेकिन मोदी-जिनपिंग और मोदी-शाहबाज की मुलाकात को लेकर ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं। सरकारी सूत्रों की मानें तो भले ही पाकिस्तान में बाढ़ को पीएम मोदी ने पीएम शाहबाज शरीफ को संदेश भेजकर सहानुभूति जताई थी लेकिन एससीओ सम्मेलन के इतर दोनों नेताओं की मुलाकात की संभावना नहीं है।