
देहरादून में कोरोना मामलों में दर्ज की गयी बढत, 24 घंटे में सामने आए 50 एक्टिव केस
उत्तराखंड : देश भर में एक बार कोरोना संक्रमण मामलों में एक फिर तेजी आई है. देश के कई सारे राज्यों में ये दर तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता को बढ़ाया है. उत्तराखंड के देहरादून में बीते 24 घंटों में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए है. वही संक्रमण से सही होने वालो में 36 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। अब प्रदेश में कोविड के 328 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, बुधवार को सामने आए 50 मामलों में सर्वाधिक 33 मामले देहरादून के हैं।
ये भी पढ़े :- देहरादून में मेगा प्रदर्शनी कार्यक्रम का हुआ आयोजन, समारोह में शामिल हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी
इन जिलों से राहत की खबर
इसके अलावा नैनीताल के सात, हरिद्वार, चमोली, टिहरी के दो-दो, बागेश्वर, उत्तरकाशी के एक-एक मामले शामिल हैं। अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, टिहरी, रुद्रप्रयाग में पिछले 24 घंटे में कोई नया मामला सामने नहीं आया। दूसरी ओर, बुधवार को 7833 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई।
ये भी पढ़े :- एलओसी के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, चपेट में आया सेना का पोर्टर बुरी तरह से हुआ जख्मी
वही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के केसों में एक बार फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 16,159 कोरोना के नए मामले सामने आए तो वहीं 15,394 लग ठीक भी हुए हैं और 28 लोगों की मौत हुई है।