
मॉनसून से पहले दिल्ली में भारी बारिश, लोगों को मिली राहत
दिल्ली में मानसून 15 जून से आने की बातें सामने आ रही थी, लेकिन उसके बाद खबर आई थी दिल्ली में मानसून के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा , हालांकि मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावनाएं व्यक्त की थी जो देखने को मिल रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को सुबह सेंट्रल दिल्ली के हनुमान रोड, तालकटोरा रोड के साथ-साथ कई इलाकों में भारी बारिश ( Heavy rain in Delh ) दर्ज की गई ,बारिश के बाद दिल्ली के लोगों को उमस से काफी राहत मिली है।

मौसम विभाग ने लगाया था अनुमान
दिल्ली मौसम विभाग द्वारा इस बात की जानकारी पहले ही जारी कर दी गई थी दिल्ली मौसम विभाग ने बताया था कि आज यानी 17 जून को बारिश के साथ गरज की संभावनाएं हैं इससे पहले बुधवार को दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी की माने तो गुरुवार को राजधानी में आंशिक तौर पर काले बादल छाए रहेंगे तो वहीं कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है जिसके बाद अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा इस पूरे हफ्ते तापमान 38 से 39 डिग्री के आसपास बना रहेगा।
यह भी पढ़े : फेक वीडियो मामले में स्वरा भास्कर समेत अन्य लोगों पर दिल्ली में दर्ज शिकायत
मानसून आने में देरी
दिल्ली मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ हवाओं के कारण उत्तर पश्चिम भारत में मानसून के पहुंचने की गति प्रभावित हो गई है जिसके कारण मॉनसून थोड़ा देर से पहुंचेगा। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि ” बड़े पैमाने पर वर्तमान परिस्थितियां मानसून के राजस्थान, गुजरात, के बाकी हिस्सों एवं पंजाब , हरियाणा और दिल्ली की ओर आगे बढ़ने के अनुकूल नहीं हैं।”