
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण के लिए भाजपा और समाजवादी पार्टी समेत सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। वही आज के दिन सभी राजनीतिक दलों के लिए काशी बेहद खास रहा। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो के जरिए हुंकार भरी तो वही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी हुंकार भरी बल्कि अखिलेश यादव ने भी रोड शो करके अपने पक्ष में माहौल बनाने की कवायद की।
दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का ग्रैंड फिनाले वाराणसी में हो रहा है। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के साथ ही काशी में प्रचार किया तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो में दमखम दिखाने के बाद बाबा काशी विश्वनाथ के धाम में पूजन अर्चन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जन सैलाब देखने को मिला। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो 31 किलोमीटर लंबा था।
गौरतलब है कि दो दिवसीय वाराणसी प्रवास पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां आज काशी में रोड शो के जरिए हुंकार भरी तो वही कल वाराणसी की कांड उत्तर दक्षिण विधानसभा में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर कल वाराणसी में रोड शो करेंगे जिसमें बनारस की सभी विधानसभा क्षेत्रों की ग्रामीण जनता शामिल होगी।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के दौरान बाबा विश्वनाथ मीना शिव पूजा अर्चना किया बल्कि वहां मौजूद पुजारियों से भी बातचीत की। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर डमरू बजाया।