
अभिनेता विक्की कौशल ने शुरू की फिल्म ‘सैम बहादुर’ शूटिंग, सोशल मीडिया पर साझा किया न्यू लुक
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर विक्की कौशल(Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस बीच एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग शुरू की दी है। इस फिल्म में विक्की के साथ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख नजर आएंगी।इसके साथ ही विक्की ने इस फिल्म में अपना न्यू लुक को भी सोशल मीडिया पर साझा किया है ।
फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार काफी ज्यादा उत्साहित हैं। अपनी इस फिल्म (Sam Bahadur)को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए ये कहा है कि आखिरकार, कई साल की लंबी चौड़ी रिसर्च, राइटिंग, ब्रेनस्टॉर्मिंग और कड़ी तैयारी के बाद, ‘सैम बहादुर’ आखिरकार शुरू हो गई है। सेट पर होना और सैम मानेकशॉ के प्रेरक जीवन की कहानी को बताने का अवसर मिलना बेहद खुशी की बात है। वीरता, साहस, दृढ़ संकल्प और धार्मिकता का जीवन.’ आरएसवीपी प्रोडक्शन ने जो वीडियो साझा किया है। उसे देखकर फैंस ने अंदाजा लगा लिया है कि फिल्म के लिए कितनी मेहनत हो रही है। वहीं फैंस ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी शेयर की है।
गौरतलब है कि, फिल्म ‘सैम बहादुर’ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। इसमें विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में नजर आएंगे। तो वहीं फातिमा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की किरदार में नजर आएंगी। बता दें कि यह फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।