
देहरादून में कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आए संक्रमण के इतने मामले
देहरादून : उत्तराखंड(Uttarakhand) की राजधानी देहरादून(Dehradun) में बीते गुरूवार को कोरोना विस्फोट(corona explosion) हुआ. जिसके चलते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए है. वही राहत की बात ये है की कोरोना से मौत का अभी एक भी मामला सामने नहीं आया है. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत रही। देहरादून में सबसे अधिक 50, जबकि हरिद्वार में 14 सक्रिय मामले हैं। बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है।
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा के दौरान हुई मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ से मांगी रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग(health Department) द्वारा साझा किये गये आंकड़ो के अनुसार, ‘ गुजरे 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 2189 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 2178 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अल्मोड़ा में सबसे अधिक चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा देहरादून व नैनीताल में तीन-तीन और हरिद्वार में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।’
ये भी पढ़े :- नर्स दिवस पर उत्तराखंड सरकार का बड़ा ऐलान, सौ दिन के भीतर होंगी 2746 भर्ती
इन जिलों में शून्य है कोरोना मामले
अन्य नौ जिलों बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना का नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से 2210 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए।