
Mussoorie Winterline Carnival के तहत साइकिल रैली का हुआ आयोजन, सीएम धामी ने साइकिल चलाकर दिया ये संदेश
देहरादून : उत्तराखंड सीएम धामी ने आज मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के तहत साइकिल रैली का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान सीएम ने साइकिल चलाकर युवाओं को फिटनेस का मंत्र दिया । इस दौरान सीएम धामी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ”मसूरी विंटर कार्निवाल पर्यटन को बढ़ावा देने वाला उत्सव है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह साइकिल रैली देहरादून से मसूरी तक होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद भी साइकिल चलाई।”
ये भी पढ़े :- कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, हवाई अड्डों पर रैंडम सैंपलिंग, आज होगा मॉक ड्रिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि, ”उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में सड़क, हवाई एवं रेल कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। राज्य में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं।”
इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, अपर जिलाधिकारी श्री के के मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी श्री जसपाल चौहान, जिला कमांडेंट होमगार्ड डॉ. राहुल सचान उपस्थिति थे।