
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की रिलीज पर कुछ इस अंदाज में अभिनेता अक्षय कुमार ने दी शुभकामनाएं, देखे विडियो
फिल्म जुग जुग जियो(JUG JUG JEEYO) आज यानी 24 जून को रिलीज हो गई है। अभी कुछ दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया। वहीं आज यह फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है।
इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी(Kiara Advani) , अनिल कपूर(Anil Kapoor) और नीतू कपूर(Neetu Kapoor)मुख्य रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इस दौरान एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपने खास अंदाज में जुग जुग जियो की टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
ये भी पढ़े :- 6 सालों बाद रैपर रफ्तार सिंह ने अपनी पत्नी कोमल वोहरा से लेने जा रहे तलाक
दरअसल, अक्षय कुमार ने अपने इस वीडियो में कहा कि- आज फ्राईडे है, यानि थिएटर जाने का दिन और इस फ्राइडे रिलीज हुई है एक बहुत बढ़िया फिल्म, जुग जुग जियो।
इसमें एक्टर्स भी एक से बढ़कर एक हैं- अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरुण धवन, कियारा आडवाणी। करण जौहर और अपूर्वा मेहता ने इसे प्रोड्यूस किया है और गुड न्यूज ये है कि इसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया है, म्यूजिक अजीम दयानी ने दिया है. ऑल द बेस्ट गॉयज जुग जुग जियो।
देखें वीडियो…