
कल्ट फ़िल्म फेस्ट के लिए चुनी गई सोफिया हयात की ये फ़िल्म
मुंबई। बिग बॉस की प्रतिभागी रही एक्ट्रेस सोफिया हयात की खुद से बनाई गई लघु फ़िल्म को कल्ट मूवी फेस्ट के लिए चुना गया है। यह फ़िल्म उन्होंने फ्रांस कक यात्रा के वक़्त पोर्टल्स ऑफ ट्रथ नामक एक लघु फ़िल्म पर फिल्माई गई है।
फ़िल्म के बारे में बताते हुए सोफिया कहती है कि, “फिल्म इस बारे में है कि कैसे मैं समय के माध्यम से पोर्टलों का उपयोग करके अतीत में वापस जाने के लिए अन्नुनाकी नामक संस्थाओं के जरिए अतीत को ठीक करने के लिए यात्रा करती हूं। इस फिल्म को मैंने योजना के तहत नहीं बनाया था। मैंने यह सपना देखना शुरू कर दिया था कि यह जगह क्या हो सकती है। इसमें होटल को नीस, फ्रांस में नेग्रेस्को कहा जाता है, यह बहुत कलात्मक है। मैं इसके परिवेश से प्रेरित थी मैंने फोन लिया फिल्म बनाने के लिए एक रिंग लाइट खरीदी। उम्मीद है कि मुझे इसे भारत में दिखाने का मौका मिलेगा।
आपको बता दे कि अभिनेत्री सोफिया अभिनय के साथ साथ प्रोडक्शन का भी शौक रखती है। उन्होंने कहा मुझे खुशी है मेरे फोन से रिकॉर्ड की फ़िल्म को आधिकारिक कल्ट मूवीज फ़िल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। मुझे अभिनय व निर्माण करना पसंद है।