हादसा ! तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस हुई हादसे का शिकार, 20 यात्री घायल
केरल में दुर्घटनाग्रस्त( incident) हो गई। इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश( ap) से पथनमथिट्टा जिले के लाहा में तीर्थयात्रियों को लेकर सबरीमाला जा रही एक बस केरल में दुर्घटनाग्रस्त( incident) हो गई। इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि, बस में 44 तीर्थयात्री सवार थे। हादसे में घायल 20 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल आठ साल के बालक समेत तीन लोगों को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर किया गया है, जबकि 18 अन्य को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कल से वेस्ट UP के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी,जानें तय कार्यक्रम….
इधर, दुर्घटना की खबर सुनते ही केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज घटनास्थल पहुंची और तीर्थयात्रियों के बचाव अभियान और इलाज की व्यवस्था की। उन्होंने बाद में कहा कि, घायल हुए सभी लोगों के लिए आवश्यक उपचार सुनिश्चित किया गया है। डीएन और जिला पुलिस प्रमुख समेत उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।