
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को संसद की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया है। संजय सिंह पर राज्यसभा में नारेबाजी करने और स्पीकर की चेयर की तरफ पेपर फर्क है फेंकने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया। संजय सिंह को राज्यसभा से 1 सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया।
बताया जा रहा है कि संजय सिंह ने सदन के भीतर गुजरात में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले को उठा रहे थे इस दौरान उन पर नारेबाजी करने पेपर पढ़कर स्पीकर की चेयर की ओर उछालने का आरोप है। दरअसल गुजरात के बोटाद मैं हाल ही में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गुजरात में नकली शराब पर हुई मौतों पर जवाब दो।
55 लोगों की मौतों पर जवाब दो।
गुजरात CM इस्तीफ़ा दो। pic.twitter.com/XmCjagMZbu— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 27, 2022
इससे पहले सदन से 19 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। निलंबित किए गए सांसदों में तृणमूल कांग्रेस, माकपा ,भाकपा समेत कई पार्टियों के नेता शामिल हैं।
इतना ही नहीं सोमवार को भी लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने महंगाई और जीएसटी की बढ़ती दरों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। लोकसभा में हंगामा करने को लेकर कांग्रेस के चार सांसदों को कार्रवाई की गई हैं।