केरल में पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, फिर गला दबाकर हत्या; आरोपी गिरफ्तार
एर्नाकुलम पुलिस ने घटना को लेकर ट्वीट कर कहा- ‘माफ करना बेटी’
एर्नाकुलम: केरल के एर्नाकुलम जनपद में पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद बच्ची का शव बोरे में डालकर डंपिंग ग्राउंड में फेंक दिया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह बिहार का निवासी है और एर्नाकुलम में मजदूरी करता है।
ये घटना तो शुक्रवार शाम की और पुलिस ने इसकी जानकारी शनिवार को दी। केरल पुलिस ने बच्ची से माफी भी मांगी है। पुलिस ने ट्वीट किया- ‘माफ करना बेटी। तुम्हें माता-पिता से मिलाने की हमारे प्रयास नाकाम रहे।’ बच्ची के शव को उसके स्कूल में रखा गया, जहां सैकड़ों लोगों ने वहां जाकर बच्ची को श्रद्धांजलि दी। वे आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। बच्ची को रविवार को दफनाया गया। इस दौरान भीड़ में खड़े कई लोग रोते नजर आए।
एर्नाकुलम एसपी ने दी पूरी जानकारी
इस मामले को लेकर एर्नाकुलम एसपी विवेक कुमार ने बताया कि बच्ची शुक्रवार शाम को किडनैप हुई थी। हमारी टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें बच्ची को आरोपी के साथ देखा गया। उसी दिन रात 9 बजकर 30 मिनट पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उस समय वह नशे की हालत में था और बच्ची उसके साथ नहीं थी। स्थानीय लोगों ने बच्ची को मार्केट के पास आरोपी के साथ देखा था तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने पूरे एरिया में सर्चिंग की तो मार्केट के पीछे बच्ची का शव मिला। इस इलाके में लोग कूड़ा फेंकते थे और कई असामाजिक लोग यहां नशा करने आते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स बिहार का रहने वाला है और केरल में मजदूरी करता है। बच्ची के माता-पिता भी बिहार के हैं और मजदूरी करते हैं। जिस इमारत में बच्ची रहती थी, उसी बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर आरोपी रहता था। आरोपी ने पूछताछ में पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। हालांकि, शनिवार सुबह अपना जुर्म कबूल कर लिया।
कांग्रेस ने लेफ्ट की सरकार पर साधा निशाना
वहीं, इस घटना को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने लेफ्ट की सरकार पर निशाना साधा है। विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि पुलिस बच्ची को समय रहते नहीं ढूंढ पाई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के सुधाकरण ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की अपील की है।