
Weather: प्रदेश में मॉनसून की कमजोर एंट्री से किसानों के माथे पर सिकन
मानसून में देरी की वजह से किसानों के माथे पर शिकन भी देखने को मिल रही है। बता दें कि प्रदेश में पिछली बार मानसून 12 जून को आ गया था
लखनऊ: सोनभद्र और बलिया के रास्ते दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया, लेकिन मानसून कमजोर होने की वजह से झमाझम बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। हालांकि उत्तर प्रदेश वासियों को अभी गर्मी से निजात नहीं मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 जून के बाद मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा और झमाझम बारिश होगी।
मानसून में देरी की वजह से किसानों के माथे पर शिकन भी देखने को मिल रही है। बता दें कि प्रदेश में पिछली बार मानसून 12 जून को आ गया था लेकिन इस बार 22 जून तक मानसून ने दस्तक नहीं दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अनुमान था कि इस बार भी 18 से 20 जून तक मानसून प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि जून के अंतिम सप्ताह में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग में देरी के चलते किसानों ने अभी तक धान के बीच नहीं डाले हैं उन्हें इस बात की चिंता है की पौध तो तैयार होगी लेकिन सूखे खेतों में रुपए कैसे होगी इसके लिए अब किसानों को धान रोपाई के लिए पंपसेट से रुपए का जुगाड़ करना होगा।
दिल्ली के स्कूलों में शुरू होने जा रहा पायलट प्रोजेक्ट, जानिए इससे छात्रों को क्या मिलेगा लाभ ?
मानसून को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी करते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जनपदों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी वही तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।