उत्तराखंड में गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस के अवकाश की तारीख में किया गया बदलाव, जानिए अब कब रहेगी छुट्टी ?
देहरादून : उत्तराखंड सरकार(Government of Uttarakhand) द्वारा गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस(Guru Tegh Bahadur Martyr’s Day) पर दिए जाने वाले सार्वजनिक अवकाश में बदलाव किया गया है। इससे पहले यह अवकाश गुरूवार 24 नवम्बर को होने वाला था। लेकिन इस तारीख में प्रशासन ने संशोधन करते हुए अब इस सार्वजनिक अवकाश की तारीख में बदलाव करते हुए 28 नवम्बर को कर दिया है। इस बीच सिख संगठनों ने सरकार व शासन को अवगत कराया कि गुरु तेग बहादुर का शहीद दिवस 28 नवंबर को है।
ये भी पढ़े :- Karnataka : बेंगलुरु जिला कोर्ट ने टीपू सुल्तान की किताब पर लगाई रोक, जानिए क्या है मामला ?
इन स्थानों पर रहेगा अवकाश
अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि, ”सरकारी संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं, निकायों व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सचिवालय, विधानसभा, बैंक कोषागार और जिन कार्यालयों में पांच दिवसीय सप्ताह की व्यवस्था लागू है, वहां यह अवकाश लागू नहीं होगा।”