Trending

तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे अमित शाह, जानिए आज किन कार्यक्रमों में हो सकते है शामिल

जम्मू कश्मीर :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम जम्मू पहुंचे। चुनावी नजर से इस दौरे को बहोत अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि, जम्मू पहुंचने के बाद राजभवन में सिविल सोसाइटी, कारोबारी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। अगले दिन चार अक्तूबर मंगलवार को वे मां वैष्णो के दरबार में माथा टेकने के बाद राजोरी बस स्टैंड में रैली को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़े :- मुलायम सिंह की सेहत में हुआ सुधर, केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने जाना हाल ….

राजोरी में पहाड़ियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की भी घोषणा हो सकती है। वहां से लौटकर जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में चुनिंदा भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। शाम को ही वे श्रीनगर चले जाएंगे। पांच अक्तूबर को वे बारामुला स्पोर्ट्स स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़े :- ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई, शिकायत के लिए हेल्प नंबर जारी

श्रीनगर में ही वे प्रधानमंत्री विकास पैकेज के कामों की उच्च स्तरीय बैठक में प्रगति जानेंगे। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था तथा आतंकी घटनाओं की समीक्षा करेंगे। इस दौरान बैठक में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। शाह के साथ गृह मंत्रालय व विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी होंगे। दौरे के दौरान जम्मू और कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास प्रस्तावित है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: