
फिल्म “Godfather” से साउथ अभिनेता सत्य देव का फर्स्ट लुक हुआ जारी, फैन्स ने दिया ये रिएक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क : साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म ‘गॉडफादर’का फैंस काफी दिनों से इंतजार है। हाल ही में इस फिल्म से चिरंजीवी का पहला लुक आउट हुआ था, जिसके बाद फैंस के बीच खलबली मच गई। इस बीच फिल्म के हीरो सत्य देव का पहला लुक आउट हो गया है।
ये भी पढ़े :- उर्फी जावेद ने पहनी टूटे दिल वाली ड्रेस, फैन्स ने पूछा – क्या ब्रेकअप हो गया है ?
दरअसल, तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें सत्य देव का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में वो ‘जयदेव’का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। फिलहाल आपको बता दें कि हाल ही में ‘गॉडफादर’ से सलमान खान, नयनतारा का भी पहला लुक जारी किया गया था।
'GODFATHER': SATYA DEV FIRST LOOK… Team #GodFather unveils #FirstLook of #SatyaDev from the film… Stars #Chiranjeevi, #SalmanKhan and #Nayanthara… Directed by #MohanRaja… [Wednesday] 5 Oct 2022 #Dussehra release. pic.twitter.com/tAnT9aEjdi
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 12, 2022