- महिला क्रिकेट का जलवा कायम, फाइनल में जगह बनाने वाली बनी पहली टीम
स्पोर्ट्स डेस्क: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट टीम की फाइनलिस्ट की तस्वीर साफ हो गई। भारतीय महिला टीम ने गेम्स के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है।
आज खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारत की ओर से स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने बेहतरीन पारी खेलते हुए ताबड़तोड़ 62 रन बनाए। वही आखरी ओवर में जेमिमाह रोड्रिग्स ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। वही पिंक का कोई भी दूसरा बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका।
‘भारत जोड़ो’ अभियान के तहत कांग्रेस निकालेगी पैदल यात्रा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन मात्र 160 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारतीय टीम ने महिला क्रिकेट में अपना एक मेडल पक्का कर लिया है।