दिल्ली : अगले हफ्ते से पीएचडी छात्रों के लिए खुलेगा JNU कैंपस
दिल्ली : अगले हफ्ते से जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ( JNU ) परिसर पीएचडी, एमटेक के रिसर्च और लैब वाले छात्रों के लिएखोल दिया जायेगा। फ़िलहाल परिसर को केवल 50 प्रतिशत क्षमता से खोलने की तयारी है । इनके आलावा अन्य छात्रों के लिए कक्षा और परीक्षाएं दिसंबर तक ऑनलाइन ही आयोजित की जायेंगीं।
पिछले साल अक्तूबर में भी जेएनयू परिसर को चरणबद्ध तरीके से खोला गया था। मार्च में संक्रमण दर फिर बढ़ने से साथ ही अप्रैल में दूसरी लहर के कारण छात्र कैंपस छोड़कर चले गए थे। अब एक बार फिर विश्वविद्यालय को सितंबर के पहले हफ्ते से रिसर्च व लैब वाले छात्रों के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है।
JNU प्रशासन द्वारा अगले हफ्ते कैंपस खेलने की तैयारी की जा रही है। देश में अभी भी कई राज्यों व इलाकों में संक्रमण दर काफी अधिक है। ऐसे छात्रों के लिए प्रशाशन अलग से गाइडलाइन बना रहा है।
केरल, नॉर्थ-ईस्ट और महाराष्ट्र के छात्रों के लिए अलग गाइडलाइन बनाई जा रही है। इन छात्रों को पहले अपना क्वारंटीन पूरा करना होगा। साथ ही इनको 72 घंटे की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के और वैक्सीन की दोनो डोज लगानी होगी ।
ये भी पढ़े :- हिमाचल ने टीकाकरण में हासिल किया नया मुकाम , फ्रंट लाइन वर्कर्स को संबोधित करेंगे पीएम